सूरजकुंड क्राफ्ट मेला : वसुधा गोयल
देश के कोने कोने से आएं हस्तशिल्पकार, हर एक स्टेट का विशेष व्यंजन, अपना घर, चौपाल, चारों तरफ हाथ से बनी वस्तुओं से सजावट, रंगारंग कार्यक्रम, लोक नृत्य, रंगीन छटा मौज मस्ती। जी हाँ हम बात कर रहे हैं “अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले” की। जिसका आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद जिले में किया जाता है। इस मेले को सबसे बड़े “अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले” का दर्जा भी प्राप्त है।इस मेले का आयोजन केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति, विदेश मंत्रालयों और हरियाणा सरकार के सहयोग से ‘सूरजकुंड मेला प्राधिकरण’ में ‘हरियाणा पर्यटन’ संयुक्त रूप से करता है। 1 फरवरी से 15 फरवरी मेले के लिए निर्धारित तिथि है।